business में सफलता
हम सभी business में सफल होना चाहते है|सफल होने की चाहत होनी भी चाहिए|यह जरुरी भी है|इसके लिए सबसे पहले हमें वह business करना चाहिए, जिसमे हमारी रूची हो|तथा वह व्यापार नहीं करना चाहिए, जिसमे बोरियत महशूस हो | रुचीकर काम (business) शुरु करने के बाद सिर्फ पूरा ध्यान उसी पर लगाना चाहिए|मन को पूर्ण रूप से उसी पर (business) पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए|अगल-बगल में दूसरे options पर ध्यान नहीं भटकाना चाहिए |अर्थात आज यह, कल कोई दूसरा, परसों किसी तीसरे business पर विचार शुरु नहीं करना चाहिए|अपने आप को सिर्फ एक ही काम जो शुरु कर दिया (business) उसी में मन लगाकर समर्पण भाव से करना चाहिए|यह नही सोचना चाहिए की इसमें मै असफल होऊगाँ|सिर्फ सफल होने के बारे में ही सोचना चाहिए|बार बार business बदलना स्वयं के लिए अच्छा नही होता है|और occupation के लिए भी ठीक नही होता है|
यह भी पढ़े वैचारिक जहर से बचो विकास करो|
business में सफलता के लिए जरुरी tips
जो भी व्यापार को शुरु करो ,उससे सम्बंधित expert से सलाह या सहयोग लेते रहो|उस व्यापार की सफलता प्राप्ति हेतु समयानुसार सेमिनार attend भी करते रहना चाहिए|उससे सम्बंधित ऑडियो या विडियो अथवा लाइव विचार सुनते रहना चाहिए|मन में बोझ मानकर या अरुचि से नही बल्कि उत्साहपूर्वक सेमीनारों में भाग लेना चाहिए|वहां से (सेमिनारो से )हमे business की सफलता के लिए सबसे ज्यादा positive एनर्जी मिलती है|अपनी मानसिक क्षमता को बढ़ाने के लिए business (occupation)सम्बंधित या motivational books पढ़ते रहना चाहिए|व्यापार को प्राणों या चाहत से करना चाहिए|आप जरुर सफल होंगे|मै सफल होऊँगा ऐसा ही सोचना भी चाहिए|
यह भी पढ़े कैसे बने चैम्पियन दौलत के खेल में
business के साथ आपका नजरिया
आपके रुचिकर business के साथ साथ आपका सकारात्मक नजरिया भी जरुरी है|आप जरुर सफल होंगे |बशर्ते आपको अपनी मेहनत और अपने आप पर दृढ विश्वास होना चाहिए|गुमराह तो वे है ,जिन्होंने business के बारे में सोचा ही नहीं ……..
अतः” पूरी एकाग्रता और उत्साह से punctual बनकर रुचिकर कार्य (व्यापार ) करो |सफ़लता आपके पीछे पीछे चलकर आयेगी|” विदित रहे when you are out of quality,you are out of business.
business standard को सफल बनाने के 10 Golden tips
यह भी पढ़े इस पथ पर चलोगे तो अवसर ही अवसर है
यह भी पढ़े कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है
Tremendous benefits of concentration in occupation
We all want to be successful in occupation. There must be a desire to succeed. It is also necessary. For this we must first do the occupation in which we are interested. And should not do occupation in which boredom is felt After starting the work (occupation), you should focus only on it. Mind should be completely focused on the same (occupation).
There should be no deviation from other options. That means today, tomorrow Secondly, one should not start thinking about a third business the day after tomorrow. The only work that you have started should be done with dedication in mind. Do not think that I will fail. Only successful. One should think about itself. Changing business, again and again, is not good for oneself. And it is also not good for occupation.
यह भी पढ़े वैचारिक जहर से बचो विकास करो|
Before starting an occupation, you should consider it completely. It is always best to do the occupation that has a trend. Because it has more chances to succeed, when starting an occupation, just think about which of your qualities You can take this business to the heights of success.
And how can you make the most of your potential? And how can you increase the area and profit of the business? Whatever business you start, keep taking advice or support from the expert related to it. To get the success of that business, you should also attend the seminar from time to time. You should listen to audio or video or live thoughts related to it. Rather, we should participate in seminars enthusiastically. From there (from seminars) we get the most positive energy for occupation success.
To increase our mental capacity New occupation (occupation) should be read in connection with or motivational books | occupation should be done with life or desire. You will definitely succeed. I will succeed I should think the same.
यह भी पढ़े कैसे बने चैम्पियन दौलत के खेल में
Along with your interesting occupation, your positive attitude is also necessary. You will definitely succeed. Provided that you must have faith in your hard work and yourself. Misguided are those who have not thought about occupation ………
Therefore, “Reduce the interest by becoming punctual with complete concentration and enthusiasm. Success will follow you.”
यह भी पढ़े इस पथ पर चलोगे तो अवसर ही अवसर है
यह भी पढ़े कुछ मूख्य बिंदु जिनसे सफलता की हर राह गुजरती है
Good
thanks
Sahi hai
धन्यवाद् साहब |
जिस भी वक्ती का मन शंका , चिंता और भय से भरा हो वह बडे काम तो क्या, साघारण से साघारण काम भी नहीं कर सकता है चिंता व शंका आपके मन को कभी भी एकाग्र नही होने देगे अतः आत्म विश्वास बढाने हेतु अपने मन से सभी पृकार के संदेह निकाले तथा एकाग्रता को बढाये |
you are right sir. thanks your good knowledge.