दूरदर्शी सोच ही सफलता की कुंजी है
‘ होने से पहले देख लेना’ आपकी दूरदर्शिता को बयान करता है। ‘दूरदर्शी होना’ आपका महत्वपूर्ण गुण है। यह दूरदर्शी सोच ही सफलता की कुंजी है। चाहे जीवन का कोई भी क्षेत्र या विषय हो। दूरदर्शी सोच का उदाहरण है, घटना होने से पहले देख लेना या परिस्थतिया को जान लेना।
जैसे आज से 50 वर्ष पूर्व जो business शिखर पर थे।आज उन्हे कोई नहीं पूछता है । या यूँ कहे आज उनका क्रेज खत्म हो चुका है। उसी तरह आज जो business है। उनके बारे में भी हमें यह पूर्वानुमान होना चाहिये। हमे ज्ञात होना चाहिये या अनुमान लगाकर अथवा विशेषज्ञ से सलाह करनी चाहिए ।अमुक business का trend कैसा रहेगा । हमें सफलता चाहिए तो अपडेट रहना होगा । शिखर पर पहुचने के लिए या शिखर पर टिके रहने के लिए,अपडेट रहना बहुत जरुरी है ।
दूरदर्शी सोच से सफलता की ओर ।
किसी भी industry में वे लोग बेताज बादशाह बनते है । जो दूरदर्शी सोच से trened जान लेते है । जिनमे परिणामों को जानने की कला होती है ।साथ ही जिनकी दूरदर्शी सोच होती है । यदि वर्तमान business असफल होने की कगार पर है ।तो दुखी नही होना चाहिए । बल्कि आगे आने वाले trened (business trened )के बारे में सोचना चाहिए ।यह ज्ञात करे कि, आगे कौन सा business सफल हो सकता है । या किस business का trened रहेगा ।ज्यादातर १०या२० वर्षो में business trened बदलता रहता है ।‘अब कोरोना महामारी ‘ की वजह से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है ।इसलिए वर्तमान समय में भी business trened जरुर बदलेगा ।
दूरदर्शी सोच से business प्रभावित कैसे होंगे ?
वर्तमान में कई business अर्श से फर्श पर होंगे ।और कई business फ़र्स से अर्श पर भी होंगे ।जैसे ——-
‘कोरोना महामारी’ छूने पर फैलती है ।जब तक इसकी vaccine नही आती है ।या यह पूर्णतया समाप्त नही होती है ।तब तक लोग इक्कठे होने से डरेंगे ।जहाँ भीड़ होती है ,वहां जाने से लोग बचेंगे ।इसलिए अब तक होटल business जो चरम पर है ।हो सकता है लोग वहां (होटल )जाने से डरे ।ऐसे में यह business मंदी की चपेट में आ सकता है ।
इसी प्रकार अब लोग स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की सम्भावना है । ऐसे में लोग health पर ज्यादा ध्यान देंगे । इसलिए यह सम्भावना बनती है । कि,health product से सम्बंधित business ज्यादा चलेंगे ।
इसी तरह अन्य बहुत सारे business अर्श से फ़र्स तथा फ़र्स से अर्श पर होंगे । जिनके बारे में कभी कल्पना नहीं की गई थी। अतः ऐसी स्थिति में भी दूरदर्शी सोच अपनानी चाहिए ।और अच्छी सम्भावना तलासना चाहिए ।सकारात्मक सोच के साथ दूरदर्शिता शिखर पर पंहुचा सकती है ।दूरदर्शी सोच को हम सफलता की कुंजी भी कह सकते है ।
यह भी पढ़े – नजरिया आपका डर से डरते हो या डर को भगाते हों ?
यह भी पढ़े – कैसे बने चैम्पियन दौलत के खेल में
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है । हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Khubshurat Dr. Sahab, plz suggest some way also, To be like like that!
Thanks
Thank you very much sir
Good
thanks
Good knowledge of your subject
Great