कैसे बने champion ( चैम्पियन ) दौलत के खेल में -सोचो आप काबिल है, क्योंकि “कोई भी विचार हमारे मस्तिष्क में बिना किराये के नही होगा, आपके दिमाग में आने वाला हर विचार या तो निवेश होगा या खर्च।” चूँकि आपकी सोच या अन्तर्मन में ‘आपने स्वयं को काबिल मान लिया तो आप काबिल है। champion ( चैम्पियन ) मानसिकता के लोग स्वयं को काबिल मानते है।
इसी प्रकार यदि स्वयं को आपने काबिल नही माना तो आप काबिल नही है ।” ज्यादातर असफल लोग स्वयं को काबिल नहीं मानते है। इसलिए इन्सान स्वयं अपनी ही लिखित script के अनुसार ढल जाता है। इसमे किसी बाहरी का मत ज्यादा दोषपूर्ण नही होता है। कि वह आपको कैसा समझता है? आइए विस्तार पूर्वक जानते है, कैसे बने champion ( चैम्पियन ) दौलत के खेल में?
Overview
Name Of Article | कैसे बने champion ( चैम्पियन ) दौलत के खेल में |
कैसे बने champion ( चैम्पियन ) दौलत के खेल में | Click Here |
Category | Badi Soch |
Telegram | |
---|---|
Official Website | Click Here |
Champion ( चैम्पियन ) जैसी सोच अपनाओ।
हाँ इसमे यदि दूसरा कोई दोषी है तो हमारे संरक्षक हमें जरुर बचपन में यदि बार-बार यह याद दिलाते रहे हो। अथवा बार-बार ये कहते रहे हो कि “आप यह नही कर सकते।” “यह आपकी समझ से बाहर है।” या “आप इतने काबिल नही हो” या यूँ कहे आप ‘successful’ नही हो सकते। तो जरुर आप पर नकारात्मक शब्दों का प्रभाव हुआ हो। हमें अपनी सोच अनुसार उत्कृष्ट नजरिया अपनाना चाहिए। तथा बच्चो को कभी ऐसी नकारात्मक बाते नही कहनी चाहिए। साथ ही champion ( चैम्पियन ) जैसी सोच अपनाओ। किसी भी क्षेत्र मे champion अथवा successful person बने।
तथा बचपन की गलती सुधार कर एक नयी और मददगार script लिखकर स्वयं को काबिल मानकर जीवन जीना चाहिए। क्योकि तुम्हारे जीवन पर फैसला भी तुम्हारा ही होना चाहिए। “आप एक उत्कृष्ट प्राप्त कर्ता के साथ साथ न केवल स्वयं की समस्या सुलझाने वाला बल्कि दूसरो की समस्या को भी छोटी मानकर सुलझाने वाले बड़ी सोच वाले इंसान वाला दृष्टिकोण अपनाओ।” इस प्रकार आप समस्या से बड़े यानि millionaire mind (अमीर) आदमी वाली सोच रखते है, कंगालों की तरह समस्याओ से डरने वाले नही। अर्थात यह चैम्पीयन लोगों कि मानसिकता होती है।चूँकि आपकी काबिलियत इससे यह भी सिद्ध होता है कि, आप जितनी बड़ी समस्या सुलझा सकते है उतने ही बड़े business को सम्भाल सकते है आप जितनी बड़ी जिम्मेदारी सम्भाल सकते है उतनी ही दौलत को सम्भाल सकते हो। सोच आपकी है या यूँ कहे कि “आपकी जिम्मेदारी सम्भालने की क्षमता तय कर देती है कि, आप कितनी दौलत सम्भाल सकते हो।”
इस तरीके से प्रचार करोगे तो कामयाबी चूमेगी आपके क़दम, जानिए कैसे?
निष्कर्ष बचपन की नाकाबिल जैसी निराशजनक बातो को पूर्णतया भुलाओ समस्याओ पर नही अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करो। अपना समय और ऊर्जा शिकायत और रोने धोने में नही, अपितु रचनात्मक समाधान में लगाओ। बड़ा सोचो। एक अजेय योद्धा कि भाति स्वयं को जीतो। यानि, आपने आज जो record बनाया है उसे कल और कल जो record बनाओ उसे परसों जीतो। इस प्रकार आप अपने काम में निपुण व अजेय बन जाओगे।
मित्रो जैसा आप स्वयं को अंदर से समझते हो आप बाहर से वही बन जाते हो। इसलिए अपनी बड़ी सोच को अपनाओ और अमीर बनो। धन से भी और दिमाग से अथवा character से भी। क्योकि पैसा ‘आपको वही ज्यादा बनायेगा जो आप हो’। यदि “आप ओछे आदमी हो तो ज्यादा ओछा, यदि आप कंजूस हो तो ज्यादा कंजूस,यदि दयालु हो तो ज्यादा दयालु,यदि घमंडी हो तो ज्यादा घमंडी तथा यदि दान करने में रूचि है तो ज्यादा बड़े दानवीर”।।
champion (चैम्पियन) लोगो की सोच
इस प्रकार आप स्वयं को काबिल सकारात्मक अमीर एवं सफल बनाने पर ध्यान केन्द्रित करे। जो सिर्फ आप ‘बड़ी एवं रचनात्मक सोच’ से कर सकते हो। क्योकि आप एक कार्य जिस तरह से करते हो हर कार्य उसी तरह से करते हो। अतः आप अपने मस्तिष्क रूपी computer में नकारात्मक एवं हतोत्साहित करने वाले शब्दों की प्रोग्रामिंग को बदल कर सकारात्मक एवं सुखद तथा उत्साह वर्धन करने वाले शब्दों की “सुखद यादें” रूपी memory स्थापित करें।सकारात्मक सोचे champion ( चैम्पियन )लोगो की सोच अपनाओ। जरुर काबिल बनोगे। सोच आपकी ……..
Related Post:-
Dream Bigger Dream Anything बड़े सपने देखो कोई भी सपने देखो
चाणक्य नीति पांचवा अध्याय । Chanakya Neeti Fifth Chapter
type of computer (कंप्यूटर के प्रकार) कौनसे है ?
अति सराहनीय सुविचार…
as you think as धन्यवाद्
Great man and nice Thinking
आपको सादर प्रणाम
????
प्रेरित इरादों को मजबूत करने की दिशा की तरफ बहुत ही सरहानीय पोस्ट हैं में बहुत आभारी हूँ
iam very thankful to you for your support sir
अति उच्च विचार।
thanks sir
बहुत ही सुंदर व्यक्तित्व ह आपका ओर उससे सुंदर आपकी लेखनी ओर विचार
धन्यवाद् भाई साहब |thank you for your nice thinking sir.
सुविचार
धन्यवाद्
Very nice thought
thanks
Very nice motivation thought ????????????????????????
thanks
Very nice motivation thought ????????????????????????????????????????????????????
thanks
Very nice motivation thought thought ????????????????????????????????
thanks