Friday, April 26, 2024
Homeबड़ी सोचsuccess definition सफलता की परिभाषा क्या है ?

success definition सफलता की परिभाषा क्या है ?

success definition – ”आप इतने कामयाब बनो कि, आपके signature लोगो के लिए autograph बन जाए, तथा अधिकतम संख्या में लोग आपका अनुसरण करे, अथवा आपको ideal मानने लगे। तो आप सफलता प्राप्त सफल व्यक्ति है।”

success definition का मतलब है, महत्वपूर्णता, इज़्ज़त पाना, सम्मान पाना, प्रसंशा का पात्र बनना और लोगो के बीच खुद को एक बेहतर इंसान के रूप में महसूस करना ही नहीं है,बल्कि सफलता का मतलब है आत्म-सम्मान, जिंदगी का असली सुख और जीवन में संतुष्टि, अपने परिवार, रिस्तेदार, पड़ोसी अथवा समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए कुछ करने की क्षमता । विशेषकर वे लोग जो आप के ऊपर निर्भर है । कुछ इस प्रकार समझ सकते है…..

Success Definition

सफलता शब्द सुनते ही, हमारे आँखों के सामने कुछ इस तरह के चित्र घूमने लगते हैं जैसे-अमीरी, आलिशान कोठी, महँगी कार, नौकर-चाकर, मज़ेदार छुट्टियाँ, मनचाही यात्रा, आर्थिक आज़ादी, नयी चीजों की खरीदारी और अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा खुशी देना, आखिर क्यों नहीं हर कोई सफल होना चाहता है इन्हीं चीजों को पाने के लिए लेकिन एक सवाल है कि क्या सफलता सिर्फ इन्ही चीजों को पाना है या कुछ और यह जानने के लिए आपकों समझना होगा कि आखिर क्या है “सफलता की परिभाषा

  • एक व्यापारी के लिये व्यापार में लाभ कमाना सफलता है ।
  • किसी नेता के लिये चुनाव में बड़ी जीत मिलना सफलता है ।
  • एक छात्र के लिये परिक्षा में अच्छे नम्बरों से पास होना सफलता है ।
  • नौकरी करने वालों के लिये उनकी तरक्की सफलता है ।
  • एक खिलाड़ी के लिये लगातार जीत सफलता है ।
  • यहा तक कि किसी बच्चे के लिये अपनी जीद को accept करवाना सफलता है ।
  • एक गरीब के लिये अमीर बनना ही सफलता है ।
  • परिवार के मुखिया के लिये परिवार की खुशी ही सफलता है ।

Success Definition

Success Definition Overview

Name Of Article Success Definition
Success Definition Click Here
Category Badi Soch
Facebook follow-us-on-facebook-e1684427606882.jpeg
Whatsapp badisoch whatsapp
Telegram unknown.jpg
Official Website Click Here

success definition सफलता की परिभाषा

सफलता के बारे में, अलग – अलग लोगो के अनुसार (success definition) भी भिन्न – भिन्न हो सकती है ।
मै तो इसे सफलता  की उचित परिभाषा मानता हूँ ।

स – सोच – हमारे सोचने का तरीका ही हमारी भविष्य की सफलता को तय करता है ।

फ – फैसले Decision  – आज हम जो है तथा भविष्य मे क्या होंगे यह हमारे द्वारा , लिये गये फैसले ही कारण होंगे । अर्थात हमारे फैसले करने का तरीका ही हमरी सफलता तय करता है ।

ल – लक्ष्य – लक्ष्य बिना मंजिल सूना ओर हर दिन अपने लक्ष्य को अपने सामने रखना । अर्थात उसके बारे मे सोचते – सोचते ही मेहनत करना । क्योकि आपका लक्ष्य ही आपको सही दिशा तक पहुचाकर सफलता तय करता है ।

ता – तालीम – एक नई शिक्षा जो आपको लोगो से लेनी है । ओर उनके अच्छे गुणो को अपनाना है । और आप अपने अवगुणो एवं गलतीयो का न केवल त्याग करना ही बल्कि उन्हे repeat भी नहीं करना और तालीम द्वारा सफलता प्राप्त करना ।

success definition

इसी प्रकार Define कर सकते है ” हमे सफालता हमारी सोच , हमारे फैसले , हमारे लक्ष्य ओर एक नई तालिम के संयोग से मिलती है ।”

Define success – “अपने मूल्यवान  लक्ष्य की प्राप्ति का नाम ही सफलता है ।” – अर्ल नाइटिँगैल

Define success – जब आपके signature आंटोग्राफ मे  बदल जाए आप  सफल इंसान हो । ” APJ abdul kalam 

यह भी पढे –  success rules सफलता आन्तरिक नियमो से मिलती है ।

The Define success – अच्छे व्यक्तियों की संगत भी उन्नति का मार्ग को प्रशस्त करती है ।

Define success – जब लोग आपकी नकल करने लगे या आपके व्यवहार का अनुसरण करने लगे तो आप सफल व्यक्ति  हो या सफलता के मार्ग पर हो ।

यह भी पढे – सफलता (successful)

Related Post:- 

Happy Holi Wish 2024 in Hindi : होली की शुभकामनाएं हिंदी में

friendship क्यो जरूरी ? जानिए विस्तार पूर्वक

How To Maintain The Discipline at School : स्कूल में अनुशासन का महत्व

 

parmender yadav
parmender yadavhttps://badisoch.in
I am simple and honest person
RELATED ARTICLES

127 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular